CBI ने महेश भट्ट को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया : सुचित्रा कृष्णमूर्ति
सुचित्रा कृष्णमूर्ति और महेश भट्ट( (Photo Credits: Instagram,Facebook)

अभिनेत्री एवं गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के रिश्तों में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की भूमिका पर सवाल उठाया है. वह यह भी जानना चाहती हैं कि भट्ट को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अभी तक पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया है. सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने सोमवार शाम को अपने सत्यापित ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया, "क्या सीबीआई ने महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया है? जब आठ जून को रिया ने सुशांत को छोड़ा था, तब वह इतने ऐडमन्ट (दूसरे का दिमाग बदलना) क्यों थे?"

हाल ही में रिया और महेश भट्ट के बीच एक व्हाट्सएप बातचीत के स्क्रीनशॉट लीक हुए थे, जहां रिया ने कथित तौर पर फिल्म निमार्ता को आठ जून को सूचित किया था कि वह सुशांत के घर से जा रही है. रिया ने पिछले हफ्ते एक टेलीविजन साक्षात्कार में भट्ट को अपने पिता जैसा बताया था. जब रिया के साथ उनकी व्हाट्सएप बातचीत लीक हुई, तभी से भट्ट को सोशल मीडिया पर गंभीर रूप से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में जांच के बीच ‘अनुशासनहीनता’ पर CBI प्रमुख सख्त

जून में सुशांत के निधन के बाद से, महेश भट्ट को कथित तौर पर भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल और मेम्स द्वारा निशाना बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें रिया के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है. रिया पर सुशांत के परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.