बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना नाम रोशन कर रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपनी मेमॉयर किताब 'अनफिनिश्ड' (Unfinished) को पूरा करके उसे मार्किट में रिलीज किया. प्रियंका ने अपनी इस किताब में कई मजेदार खुलासा किये हैं जोकि उनकी पर्सनल लाइफ की एक झलक भी देती है. अपनी इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी के उन पलों के बारे में भी बताया है जब वो अपने रिश्तेदारों के साथ अपनी स्कूली पढ़ाई के लिए अमेरिका रह रहीं थी. प्रियंका ने बताया कि किस तरह से वो एक बॉब (Bob) नाम के एक लड़के के प्यार में पड़ गई थी और उसके चलते वो एक बार मुसीबत में पड़ गईं थी.
जूम पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी किताब में प्रियंका ने बताया कि वो कक्षा 10वीं में थी और अपनी आंटी किरण के साथ इंडियानापोलिस (Indianapolis) में रह रही थी. स्कूल में उनकी मुलाकात बॉब से हुई और उनके मस्तीभरे अंदाज से वो इम्प्रेस हो गईं और उनसे प्रेम करने लगी. उन्होंने प्रियंका को अपनी चेन गिफ्ट की थी और स्कूल में उनका हाथ पकड़ा था. प्रियंका ने उनसे शादी करने तक का फैसला कर लिया था.
प्रियंका ने लिखाम "एक दिन मैं और बॉब काउच पर बैठकर टीवी देख रहे थे और मासूमियत से एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे जब अचानक मैंने सुना की मेरी आंटी सीढ़ियों से ऊपर आ रही हैं. मैं डर गई. दोपहर के 2 बज रहे थे और वो उनका लौटने का समय नहीं था. बॉब को वहां से भगाने का कोई रास्ता नहीं था इसलिए वो भागकर मेरे रूम में चला गया और मैंने उसे अपने क्लोसेट में छुपा दिया."
View this post on Instagram
प्रियंका ने कहा कि मैंने बॉब को समझाया कि जब तक मैं अपनी आंटी को सब्जी लाने नहीं भेज देती तुम वहीं रुकना. एक्ट्रेस ने लिखा, "किरण मासी घर में आई और हर कमरे को ध्यान से देखने लगी. मैं अपने बेड पर थी और बायोलॉजी पढ़ने का नाटक कर रही थी. वो मेरे डोरवे के पास आईं और कहा कि इसे खोलो. मैं घबरा गई क्योंकि अमिने अपनी आंटी को इतना गुस्से में कभी नहीं देखा था. मैंने दरवाजा खोला और बॉब सामने था."
इसके बाद प्रियंका ने बताया कि उनकी मासी ने उनकी मां को फोन कर कहा, "मुझे यकीन नहीं होता कि वो मुझे मेरे मुंह पर झूठ बोल रही थी. उनके क्लोसेट में एक लड़का था." बता दें कि प्रियंका ने भारत लौटकर मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और उसे जीता जिसके बाद वो मिस वर्ल्ड भी जीत गईं. सफलता के शिखर चढ़ते जाने के बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा.