Wayanad Tragedy: अभिनेता Allu Arjun ने बढ़ाया मदद का हाथ, वायनाड पीड़ितों के लिए की 25 लाख रुपये देने की घोषणा

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुए भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करने का फैसला लिया है. रविवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर किया.

बॉलीवुड IANS|
Close
Search

Wayanad Tragedy: अभिनेता Allu Arjun ने बढ़ाया मदद का हाथ, वायनाड पीड़ितों के लिए की 25 लाख रुपये देने की घोषणा

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुए भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करने का फैसला लिया है. रविवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर किया.

बॉलीवुड IANS|
Wayanad Tragedy: अभिनेता Allu Arjun ने बढ़ाया मदद का हाथ, वायनाड पीड़ितों के लिए की 25 लाख रुपये देने की घोषणा
Allu Arjun - Photo- FB

Wayanad Tragedy: केरल के वायनाड में 30 जुलाई को भारी बारिश के बीच तबाही बनकर आई त्रासदी में अब तक 308 लोगों के शव को बरामद किया जा चूका है. फिलहाल NDRF, सेना समेत अन्य बचाव टीम की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कहा जा रहा है कि  रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बरामद ज्यादा तर शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में होने की वजह से पहचान नहीं हो सके. जिन शवों को दफनाने की प्रशासन की तरफ से प्रकिया शुरू हैं. फिलहाल बचाव टीम की तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. वायनाड में त्रासदी बनकर आये इस हादसे में जिनके परिवार के कुछ लोग बच गए वे अपनों को खोने को लेकर सदमे में हैं.

कैप्शन में अभिनेता ने कहा, "केरल के लोगों की सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.30 जुलाई की सुबह केरल के वायनाड जिले के पुंजरी माटोम, मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला, मेप्पाडी और कुनहोम गांवों में कई भूस्खलन हुए. इन भूस्खलनों के परिणामस्वरूप भारी जनहानि हुई. भारी बारिश के कारण पहाड़ी के ढहने से कीचड़, पानी और पत्थरों का बहाव इलाके में फैल गया. यह भी पढ़े: Wayanad Tragedy: वायनाड त्रासदी पर जवाबदेही से बचने के लिए राहुल गाधी काल्पनिक मुद्दे उठा रहे हैं- भाजपा

बता दें कि अब तक वायनाड में 361 लोगों की मौत, 273 से ज्यादा लोगों के घायल होने और 206 लोगों के लापता होने के साथ, यह भूस्खलन केरल के इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक बन गई है. भूस्खलन में 80,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खिसक गई और मलबा इरुवंजिपुझा नदी के किनारे लगभग 8 किलोमीटर तक बह गया.

इस बीच, अल्लू अर्जुन अपनी आगामी संभावित बॉक्स-ऑफिस फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए कमर कस रहे हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

VIDEO: अयोध्या में युवती की हत्या पर फूट-फूटकर रोए सपा सांसद अवधेश प्रसाद, नहर से नग्न अवस्था में मिली थी लाश
ets-clean-chit-in-hathras-stampede-judicial-commission-held-organizers-and-police-responsible-2507855.html" class="story_title_alink" title="Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को क्लीन चिट! न्यायिक आयोग ने आयोजकों और पुलिस को ठहराया जिम्मेदार">

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को क्लीन चिट! न्यायिक आयोग ने आयोजकों और पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel