War 2 Teaser Out: जूनियर एनटीआर की दमदार एंट्री और ऋतिक रोशन की सीटीमार बॉडी के साथ 'वॉर 2' का टीजर रिलीज, दिखा एक्शन और इमोशन्स का जबरदस्त तड़का (Watch Video)
War 2, YRF (Photo Credits: Instagram)

War 2 Teaser Out: बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'वॉर 2' का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है और खास बात यह है कि इसे जूनियर एनटीआर के बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया है. इस बार कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और लेवल-अप एक्शन देखने को मिलेगा. ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को चुनौती देने आ रहे हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, जो स्पाई यूनिवर्स में अपनी एंट्री से फैंस को चौंका रहे हैं. टीजर में जूनियर एनटीआर की दमदार आवाज में डायलॉग सुनाई देता है - “तू मुझे नहीं जानता पर अब जान जाएगा...गेट रेडी फॉर वॉर.” वहीं, ऋतिक रोशन के किरदार कबीर के लिए कहा गया है - “मेरी नजर कबसे तुझपे है कबीर, इंडियाज बेस्ट शोल्जर, रॉ का बेस्ट एजेंट, तू था अब नहीं.”

फिल्म में ट्रेन पर फिल्माए गए हाई-वोल्टेज एक्शन सीन की झलक भी दिखाई गई है, जो पठान और टाइगर 3 की याद दिलाते हैं. ऋतिक की शानदार बॉडी, उनका स्वैग और एक्शन सीक्वेंस देख फैंस सीटी बजाने को मजबूर हो जाते हैं.जूनियर एनटीआर को बेहद स्टाइलिश और इंटेंस अंदाज में इंट्रोड्यूस किया गया है, जिससे साफ है कि इस बार वॉर सिर्फ फिजिकल नहीं बल्कि इमोशनल और माइंड गेम भी होगी.

'वॉर 2' ट्रेलर:

कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक फिल्म में फ्रेशनेस और आकर्षण का तड़का लगाता है. साथ ही टीजर में एक खास बात यह भी रही कि इस बार कबीर के साथ एक डॉग भी नजर आता है, जो उनकी मिशन में अहम भूमिका निभाता दिखाई दे रहा है. टीजर में एक्शन की शूटिंग जमीन, आसमान और पानी हर जगह की गई है, जिससे साफ है कि इस बार मेकर्स ने स्केल और स्पेक्टेकल पर खास ध्यान दिया है.

'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह फिल्म दर्शकों को देशभक्ति, एक्शन और थ्रिल का भरपूर डोज देने के लिए तैयार है. 'वॉर 2' का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जिनकी पिछली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने सिनेमैटिक वर्ल्ड को नया ट्रीटमेंट दिया था. इस बार उम्मीद की जा रही है कि वह इस एक्शन फ्रेंचाइज़ी में इमोशनल गहराई भी जोड़ेंगे. फिलहाल, टीजर देखकर इतना तो तय है कि 'वॉर 2' इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है.