बॉलीवुड नामी संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan) का रविवार की रात को निधन हो गया. किडनी इन्फेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 42 साल के इस संगीतकार की जान नहीं बचाई जा सकी और उनका निधन हो गया. वाजिद खान के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड (Bollywood) में शोक की लहर दौड़ पड़ी. अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह फ़िल्मी दुनिया के तमाम सितारें सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते दिखाई दिए. वाजिद खान का अंतिम संस्कार वर्सोवा के कब्रिस्तान में किया गया.
इस मौके पर वाजिद खान के भाई साजिद खान समेत आदित्य पंचोली और हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम भी उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे. यह भी पढ़े: Wajid Khan Death: सलमान खान के साथ साजिद-वाजिद ने आखिरी गाने भाई भाई से फैंस को दी थी ईदी, आज भी यूट्यूब में 2 नंबर पर हो रहा ट्रेंड
वाजिद खान के भाई साजिद खान
आदित्य पंचोली
आलिम हाकिम
वाजिद के भाई साजिद ने ‘पीटीआई-’ से कहा, उन्हें पहले से किडनी संबंधी परेशानियां भी थीं. उनमे कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.