Wajid Khan Death: वाजिद खान के मौत की खबर पाकर भावुक हुए सलमान खान, सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात
वाजिद खान और सलमान खान (Photo credit: Twitter)

बॉलीवुड की नामी म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी के वाजिद का रविवार की रात निधन हो गया. उनके मौत खबर ने सभी को हैरान कर दिया. वाजिद खान को किडनी इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनमे कोरोना के लक्षण भी मिले. जिसके बाद हार्ट अटैक आने के चलते उनका रविवार देर रात निधन हो गया. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा काम सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों में किया. सलमान खान की कई फिल्मों को साजिद वाजिद ने अपनी म्यूजिक सजाया है. ऐसे में जैसे ही सलमान को वाजिद के निधन की खबर मिली वो भावुक हो गए.

सलमान ने सोशल मीडिया पर वाजिद को याद करते हुए बेहद भावुक नोट लिखा और वाजिद को हमेशा उनके काम की वजह से उन्हें याद किये जाने की बात कही. यह भी पढ़े: Wajid Khan Death: सलमान खान के साथ साजिद-वाजिद ने आखिरी गाने भाई भाई से फैंस को दी थी ईदी, आज भी यूट्यूब में 2 नंबर पर हो रहा ट्रेंड

आपको बता दे कि सोमवार सुबह वाजिद खान का अंतिम संस्कार वर्सोवा के कब्रिस्तान में किया गया. इस मौके पर वाजिद खान के भाई साजिद खान समेत आदित्य पंचोली और हाकिम अली भी उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे.

वाजिद के भाई साजिद ने ‘पीटीआई-’ से वाजिद में कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वाजिद के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया.