बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. हालांकि अनुष्का ने इस बार अपने जन्मदिन पर कोई सेलिब्रेशन नहीं किया. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके अपनी नई मुहीम के बारे में सभी को बताया है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उम्मीद है कि आप सभी बिलकुल सुरक्षित होंगे. आप सभी ने जन्मदिन की बधाई दी उसके लिए धन्यवाद. आप सभी ने मेरे दिन को स्पेशल बनाया. लेकिन इस महामारी के बीच मुझे जन्मदिन मनाना सही नहीं लगा. मैंने आप सभी के साथ मैसेज देखे. जो आपने भेजे थे.
अनुष्का शर्मा आगे कहती है कि मेरे पास आप सभी के लिए खास मैसेज है. इस मुश्किल घड़ी में आप एकजुट होकर रहें और देश का सपोर्ट बने. मैं और विराट साथ आ रहे हैं. अपना सपोर्ट देने. इस बारे में जानकारी हम जल्द ही शेयर करेंगे. आप भी इस आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं. हम सभी एक साथ हैं. अपना ख्याल रखें.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि अनुष्का शर्मा और और विराट कोहली हर मुश्किल की घड़ी में साथ खड़े रहें थे. पिछले साल भी दोनों ने पीएम केयर फण्ड में पैसे जमा किए. जबकि वर्कफ्रंट की बात करें अनुष्का शर्मा को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था. जिसके बाद अनुष्का की झलक अभी तक बड़े परदे पर देखने को नहीं मिली है.