Vikas Dubey Encounter: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने विकास दुबे एनकाउंटर को बताया बॉलीवुड फिल्म के समान, कहा- हमें इसकी उम्मीद नहीं थी
तापसी पन्नू और विकास दुबे (Photo Credits: Twitter)

Vikas Dubey Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुख्यात गैंगस्टर और कानपूर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को आज पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में विकास मारा गया. इस एनकाउंटर में पुलिस के 4 जवान भी जख्मी होने की खबर आई है. विकास दुबे एनकाउंटर को जहां सोशल मीडिया पर कई लोग सही बता रहे हैं वहीं कई सारे लोग इसे लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल भी खड़े करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड कंपोजर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था.

अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी इसे लेकर पुलिस-प्रशासन पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. तापसी ने लिखा, "वाओ! हमें इसकी उम्मीद बिलकुल भी नहीं थी!!!! और फिर आप कहते हैं कि हमारी बॉलीवुड की कहानियां सच्चाई से परे होती हैं."

Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने उठाए सवाल, कहा- कुछ राजनेताओं ने पुलिस की मिलीभगत से एक गुंडे का खात्मा किया है

तापसी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने उन्हें ट्रोल (Troll) भी करना शुरू कर दिया और कहा कि ये कहानी फिल्म 'थप्पड़' की कहानी से काफी बेहतर है. वहीं तापसी के फैंस ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस किसी गैंग की मेंबर नहीं है और इस तरह से उसे मारकर उन्होंने उन 8 पोलिसकर्मियों को भी हरा दिया है.

ये भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, प्रियंका गांधी ने पूछा ये सवाल, जानें अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया

कानपुर हत्याकांड के बाद से ही विकास दुबे फरार चल रहा था जिसके बाद 9 जुलाई को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के पास उसने आत्मसमर्पण किया था. इस पूरे केस को लेकर जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.