यूट्यूबर Paras Singh पर भड़के Varun Dhawan, अरुणाचल के विद्यायक पर की थी नस्लीय टिप्पणी
वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने यूट्यूबर पारस सिंह (Paras Singh) को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट सहरे किया है. हाल ही में पारस ने अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनोंग एरिंग (Ninong Ering) पर नस्लीय टिप्पणी की थी और उन्हें गैर-भारतीय तक कह दिया था. इस बात को लेकर अब वरुण ने यूट्यूबर की क्लास लगाईं है. हाल ही में एक्टर ने अरुणाचल प्रदेश में अमर कौशिक की फिल्म 'भेड़िया'(Bhediya) के लिए शूट किया था.

वरुण ने अमर कौशिक के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अरुणाचल प्रदेश में इतना वक्त बिताने के बा अब समय अ गया है कि हम खुद को और दूसरों को शिक्षित बनाए और समझे कि ये कितना गलत है."

दरअसल, सबसे पहले अमर कौशिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस मामले के बारे में लिखा था, " अपने ही देश के बारे में अज्ञानी होना अपने आप में मुर्खता है लेकिन जब इस अज्ञानता कोअभद्र तरीके से व्यक्त किया जाता है तो ये नुकसानदेह साबित होता है. हमें इस तरह की बातों का बहिष्कार करना चाहिए और सभी मूर्खों को समझाना चाहिए कि ये अब स्वीकार नहीं किया जा सकता."

राजकुमार राव ने अमर द्वारा लिखे इसी नोट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस तरह की बातों को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले में पारस सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है.

वरुण धवन और राजकुमार राव की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

यूट्यूब पर 'पारस ऑफिशियल' नाम से हैंडल को चलाने वाले इस यूट्यूबर ने कांग्रेस के विधायक निनोंग एरिंग को गैर-भारतीय बताते हुए रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने ये तक दावा कर दिया कि अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है जिसके कारण लोग भी भड़क उठे थे. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उसने अलग से एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू ने इस मामले की निंदा करते हुए ट्विटर पर कहा था कि ये वीडियो राज्य के लोगों में नफरत फैलाने का काम करती है. बात करें वरुण धवन की तो वो जल्द ही अमर कौशिक की फिल्म 'भेड़िया' में कृति सैनन के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं.