पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढे हैं. कोरोना की इस लहर पर लगाम लगाने के लिए तरह तरह के कदम अपनाए जा रहे हैं. तो वहीं लोग भी इस मुश्किल घड़ी में अपनी तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे है. मुंबई (Mumbai) की सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. महिला पुलिस अधिकारियों को टॉयलेट के इस्तेमाल से लेकर खाने पीने और कपड़े बदलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों के इस्तेमाल में आने वाली वैनिटी वैन्स को अब पुलिस के इस्तेमाल के लिए तैनात किया गया है. जिससे फिल्ड पर रहने वाले पुलिस कर्मियों को राहत मिल सके.
मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जगह जगह मुंबई पुलिस तैनात है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बॉलीवुड सितारों को वैनिटी वैन्स मुहैया करवाने वाले केतन रावल ने पुलिस के लिए अपनी वैनिटी वैन्स उपलब्ध करवाई है. केतन ने अभी तक 4 वैनिटी वैन्स पुलिस की सेवा में तैनात की हैं. इस वैनिटी वैन में 3 कमरे हैं, 3 बाथरूम और बेड है. जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
वैसे केतन के पास कुल 24 वैनिटी वैन्स हैं. जो पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में है. सो ऐसे में अगर जरूरत पड़ने पर वो पुलिस को और भी वैन्स उपलब्ध करवा सकते हैं.