Valentine Day Songs: इन बॉलीवुड के रोमांटिक गानों से इंप्रेस करिए अपने पार्टनर को,  वैलेंटाइन डे के दिन डेट को बनाए रोमांटिक
बॉलीवुड रोमांटिक सॉन्ग (Photo Credits: YouTube)

फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इसी महीने की 7 तारीख से लेकर 14 तारीख तक के वीक को प्यार का सबसे बड़ा त्योहार मनाया जाता है. इस वीक में अपने प्यार को ही नहीं बल्कि दोस्ती, परिवार और करीबी लोगों से दिल का इजहार किया जाता है. लेकिन  अगर आप भी किसी से मोहब्बत करते हैं तो जाहिर सी बात है कि अपने साथी के साथ वैलेंटाइन डे मनाने के लिए आप भी बेकरार हैं. अपने पार्टनर के साथ अपने दिल के जज्बात दिल खोकर जाहिर करता है. वहीं अपनी डेट को रोमांटिक डेट बनाने के लिए प्यार, इश्क और रोमांटिक गानों के साथ आप अपनी डेट को और भी हसीन बना सकते है.

वैसे तो बॉलीवुड में दशकों से ऐसे रोमांटिक गाने बनते आ रहे हैं. जो प्रेमीयों के दिल का हाल बखूबी बयान करते हैं. लेकिन हम आपको 2021 के इस वैलेंटाइन डे पर बताने जा रहे हैं वो रोमांटिक गाने जिससे आपका दिन भी बन जाएगा और साथ ही आपके पार्टनर के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान भी लाएगा. यह भी पढ़े: Happy Kiss Day 2021: कैटरीना कैफ से लेकर रणबीर कपूर तक, बॉलीवुड एक्टर्स के इन Hot Kissing सीन्स ने फैंस को किया था हैरान (Watch Video) 

1- दिल दिया गल्ला: (Dil Diyan Gallan)

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर जिंदा हैं' (Tiger Zinda Hai) का यह गाना प्रेमीयों के दिल के बेहद करीब हैं. इस गाने में सलमान भी अपनी माशूका यानी कैटरीना को सरप्राइज गिफ्ट और रोमांटिक डेट पर लेकर जाते है.

2- बेख्याली: (Bekhayali)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) का यह रोमांटिक सॉन्ग आपको अपने जज्बात को बयान करने में मदद जरुर करेगा.

3- तेरे बिन (Tere Bin)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) का यह रोमांटिक गाना से आप अपनी दिल की बात जरुर जाहिर कर पाओगे.

4- खैरियत पूछो (Khairiyat)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shrddha Kapoor) स्टारर फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) का यह गाना परफेक्ट सॉन्ग होगा वैलेंटाइन डे पर प्रपोज करने के लिए

5- वास्ते (Vaaste)

ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) का 'वास्ते' (Vaaste) गाने से आप अपने प्यार को स्पेशल फील करवा सकते हैं.

वैलेंटाइन्स वीक में इन म्यूजिक कलेक्शन्स के साथ आप अपने इस डे की मिठास को और भी बढ़ा सकते हैं. हम उम्मीद करेंगे कि इन 5 रूहानी गानों से आप अपने वैलेंटाइन डे को धमाकेदार बनाए और पार्टनर को स्पेशल फील कराए.