UT 69 Review: बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के जेल की जर्नी पर आधारित फिल्म 'यूटी 69' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में राज कुंद्रा ने खुद ही अभिनय किया है. फिल्म देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि राज कुंद्रा की यह डेब्यू फिल्म है, उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है. फिल्म एक कैदी के जीवन को बारीकी से दिखाने का प्रयास करती है. फिल्म को शहनवाज अली ने डायरेक्ट किया है. 12th Fail Movie Review: जीरो से हीरो बनने का हौसला देती है '12वीं फेल', विक्रांत मैसी की दमदार अदाकारी और IPS मनोज कुमार की प्रेरणात्मक कहानी फिल्म को बनाती है मस्ट वॉच!
फिल्म की शुरुआत राज कुंद्रा से होती है, उन्हें अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है. जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल में भेज दिया जाता है,जहां उनकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है.वे किसी तरह वहां से वापस निकलना चाहते हैं, पर बेल के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ जाता है. इस दौरान उन्हें किन किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है इसी पर फिल्म फोकस्ड है. फिल्म उनके केस के बारे में ज्यादा कुछ बात नहीं करती है. फिल्म सिर्फ जेल की यात्रा पर फोकस दिखती है.
फिल्म में राज कुंद्रा ने अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है. स्क्रीन पर देखकर उन्हें कोई कह नहीं सकता कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है. साथ ही कहीं कहीं पर वे संजू फिल्म के रणबीर कपूर की याद दिलाते हैं. उन्होंने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है. फिल्म की कहानी भी दिलचस्प है. यह फिल्म जेल के अंदर कैदियों के जीवन की एक झलक दिखाती है. Sajini Shinde Ka Viral Video Review: एक दिलचस्प थ्रिलर है 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो', Nimrat Kaur - Radhika Madan की शानदार एक्टिंग ने जीता दिल!
हालांकि, फिल्म में कुछ खामियां भी हैं. फिल्म का स्क्रीन प्ले कुछ जगहों पर फ्लैट लगता है. फिल्म में कुछ रोमांचक मोड़ भी नहीं हैं. इससे फिल्म कुछ जगहों पर थोड़ी नीरस लगती है. साथ ही फिल्म कई जगह पर इमोशन्स परोसने से चूकती है. कुल मिलाकर, UT 69 राज कुंद्रा की एक अच्छी शुरुआत है. फिल्म में कुछ खामियां हैं, बावजूद इसके राज कुंद्रा की दमदार एक्टिंग और जेल के अंदर कैदियों की स्थिति को समझने के लिए फिल्म देखी जा सकती है. फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए जाते हैं.