Ustad Ghulam Mustafa Khan Passes Away: लता मंगेशकर, एआर रहमान और सोनू निगम के गुरु पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान संग बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक (Photo Credits: Instagram)

Ustad Ghulam Mustafa Khan Passes Away: मशहूर भारतीय शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का आज निधन हो गया है. लता मंगेशकर, एआर रहमान और सोनू निगम, आशा भोसले, हरीहरण, शान समेत कई प्रसिद्ध गायकों को मौसिकी सिखाने वाले उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर को उनकी बहु नम्रता गुप्ता खान (Namrata Gupta Khan) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

नम्रता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "भारी दिल के साथ आपको सूचित करते हैं कि मेरे ससुर, हमारे परिवार के स्तंभ और देश के लीजेंड, पद्मा विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन. अल्लाह उन्हें जन्नत उल फिरदौस में ऊंचा मकाम अता करे."

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जन्म 3 मार्च, 1931 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था. उनके नाना इनायत हुसैन खान संगीत के उस्ताद थे और शुरू से ही घर में शास्त्रीय संगीत को काफी महत्त्व दिया गया था. बचपन से ही उन्होंने अपनी गायकी पर काम करना शुरू कर दिया था और इसमें बड़ा मुकाम मुकाम हासिल किया.

With a very heavy heart, I inform you all that my father,-in law the pillar of our family and a legend of our nation,...

Posted by Namrata Gupta Khan on Sunday, 17 January 2021

भारत सरकार द्वारा उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2003 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.