Urvashi Rautela ने पहनी 58 लाख रूपए की गुजराती पटोला साड़ी, खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Photo Credit : Instagram)

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फैशन सेन्स के लिए भी जानी जाती है तो वही दूसरी तरफ उनके मेहेंगे कपडे और गहने भी चर्चे में रहती है. उर्वशी रौतेला हालही में सदी के मशहूर महानायक मनोज कुमार (Manoj Kumar) की पोती मुस्कान की मेहँदी सेरेमनी अटेंड करते नज़र आयी थी जहाँ पर अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में वो ख़फ़ी खूबसूरत और आकर्षित लग रही है.

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इस मेहँदी सेरेमनी में जो मल्टी कलर साडी पहनी थी उसे ख़फ़ी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दे की ये एक ओर्जिनल क्लासिक पटोला रेड साडी है जिसे गुजरात से ख़ास मंगवाई गयी थी, अपने इंस्टग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री ने इस साडी की कुछ खुबिया भी शेयर की है, उन्होंने लिखा है, " गुजरात में बानी पटोला साडी जोकि मुझे सबसे ज्यादा पसंद है इसे पहनना ख़फ़ी अच्छा लगता है, प्रत्येक क्लासिक पटोला साड़ी लगभग 300 वर्षों तक ठीक रह सकती है और अपना रंग बरकरार रखती है. वे अपने ज्वलंत चमकीले रंगों और लोक रूपांकनों के साथ ज्यामितीय डिजाइनों के लिए जाने जाते हैं, दुल्हन मुस्कान गोस्वामी की मेहंदी नाइट वाइब्स.

आपको बता दे की गुजराती पटोला साडी ज्यादा तर नीता अम्बानी को हमने फेस्टिवल और कुछ ख़ास मौके पर उन्हें पहनते हुए देखा है, ये कुछ ख़ास क्वालिटी से बना होता है और ख़फ़ी मेहेंगी होती है. तो वही उर्वशी रौतेला ने जो मल्टी कलर और रेड बॉर्डर वाली साडी पहनी है जिसमे ब्लू स्लीवलेस ब्लाउज के साथ डिज़ाइनर आशा गौतम ने बनाया है इसकी कीमत 4, 25,500 रुपए है, तो वही साडी के साथ साथ उन्होंने जो मैचिंग गहने पहनी हुई है वो पूजा डायमंड की है जिसकी कीमत 24,50,500 रुपए है. उर्वशी रौतेला का ये पुरे लुक की कीमत है 58,75,500 रुपए जिसे पहनकर अभिनेत्री की मेहंदी सेरेमनी में बहुत खूबसूरत लग रही थी.

तो वही अगर उनकी आगामी प्रजेक्ट के बात करे तो उर्वशी रौतेला अपना तमिल डेब्यू एक बिग बजट सई फाई फिल्म जिसमे वो माइक्रो-बायोलॉजिस्ट और आईआईटीअन की भूमिका में नजर आएंगी साथ ही ब्लैक रोज और थिरुतु पायल २ में भी आएंगी नज़र. हिंदी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश जोकि की एक बायोपिक है उसमे वो अविनाश मिश्रा की वाइफ का किरदार निभाएंगी.