![उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार सिंह तमिल फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' की बॉलीवुड रीमेक में साथ आएंगे नजर उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार सिंह तमिल फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' की बॉलीवुड रीमेक में साथ आएंगे नजर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/BeFunky-collage-4-380x214.jpg)
अपने ग्लैमरस लुक के लिए मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) नई फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) संग नजर आएंगी. विनीत को 'मुक्केबाज' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में यथार्थवादी किरदारों को निभाने के लिए जाना जाता है. दोनों तमिल फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2 (Thiruttu Payale 2)' की बॉलीवुड रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक सुसी गणेशन ने यह जानकारी दी.
इस खबर की पुष्टि करते हुए सुसी ने कहा, "यह एक सार्वभौमिक विषय है जिससे आज के समय में कोई भी जुड़ाव महसूस कर सकता है और दुनिया के किसी भी हिस्से में बनाया जा सकता है. मैंने तमिल फिल्म बनाने के दौरान एक हिंदी रीमेक पर विचार किया था, और मुझे खुशी है कि यह विनीत और उर्वशी जैसे उम्दा कलाकारों के अभिनय के साथ आ रहा है. मैं अभिनेत्री द्वारा किरदार को समझने से बहुत प्रभावित हुआ."
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप की खबर पर भड़की उर्वशी रौतेला, कहा- मुझे भी परिवार को जवाब देना पड़ता है
'थिरु त्तु पयाले 2' 2017 में रिलीज हुई थी और व्यवसायिक रूप से इसने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऊवर्शी फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "फिल्म में मुझे लेने के लिए मैं सच में सुसी सर की शुक्रगुजार हूं. मैंने तमिल फिल्म देखी और उसका किरदार मुझे बहुत पसंद आया. मेरे लिए विनीत कुमार जैसे उम्दा अभिनेता और सुसी गणेशन जैसे समर्पित निर्देशक के साथ काम करने का यह शानदार अवसर है."
उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार सिंह तमिल फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2' की बॉलीवुड रीमेक में साथ आएंगे नजर
अपने ग्लैमरस लुक के लिए मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला नई फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह संग नजर आएंगी. विनीत को 'मुक्केबाज' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में यथार्थवादी किरदारों को निभाने के लिए जाना जाता है. दोनों तमिल फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2 की बॉलीवुड रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक सुसी गणेशन ने यह जानकारी दी.
अपने ग्लैमरस लुक के लिए मशहूर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) नई फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) संग नजर आएंगी. विनीत को 'मुक्केबाज' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में यथार्थवादी किरदारों को निभाने के लिए जाना जाता है. दोनों तमिल फिल्म 'थिरुत्तु प्याले 2 (Thiruttu Payale 2)' की बॉलीवुड रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक सुसी गणेशन ने यह जानकारी दी.
इस खबर की पुष्टि करते हुए सुसी ने कहा, "यह एक सार्वभौमिक विषय है जिससे आज के समय में कोई भी जुड़ाव महसूस कर सकता है और दुनिया के किसी भी हिस्से में बनाया जा सकता है. मैंने तमिल फिल्म बनाने के दौरान एक हिंदी रीमेक पर विचार किया था, और मुझे खुशी है कि यह विनीत और उर्वशी जैसे उम्दा कलाकारों के अभिनय के साथ आ रहा है. मैं अभिनेत्री द्वारा किरदार को समझने से बहुत प्रभावित हुआ."
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप की खबर पर भड़की उर्वशी रौतेला, कहा- मुझे भी परिवार को जवाब देना पड़ता है
'थिरु त्तु पयाले 2' 2017 में रिलीज हुई थी और व्यवसायिक रूप से इसने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऊवर्शी फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, "फिल्म में मुझे लेने के लिए मैं सच में सुसी सर की शुक्रगुजार हूं. मैंने तमिल फिल्म देखी और उसका किरदार मुझे बहुत पसंद आया. मेरे लिए विनीत कुमार जैसे उम्दा अभिनेता और सुसी गणेशन जैसे समर्पित निर्देशक के साथ काम करने का यह शानदार अवसर है."
Match Fixing Review: सियासत, साजिश और सस्पेंस का धमाकेदार तड़का है 'मैच फिक्सिंग-द नेशन एट स्टेक', विनीत कुमार सिंह की दमदार अदाकारी जीतती है दिल!