Urmila Matondkar Joins Shivsena: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे की मौजूदगी में शिव सेना ज्वाइन किया. अपने इस बड़े फैसले के साथ एक बार फिर वो अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में जुट गई हैं. उर्मिला ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें उत्तर मुंबई की सीट पर कांग्रेस पार्टी ने टिकट भी दिया था और सियासी मैदान में उनका सामना बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी से हुआ था. यहां उर्मिला को हार का सामना करना पड़ा था.
अब उर्मिला के शिव सेना जॉइन करने की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक तरफ जहां कई सारे लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया है वहीं कई लोगों ने मीम बनाकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है.
इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
शिव सेना खुश हुई!
#UrmilaMatondkar Joined #ShivSena 🌝 pic.twitter.com/hUMFQOn6W3
— Feel Hapi official (@FeelHapi) December 1, 2020
समय के साथ बदला उर्मिला का मिजाज!
😂🤣😂😂
Then Now pic.twitter.com/IWpmFWouco
— धर्मो रक्षति रक्षितः (@DontWoryBeHyapi) December 1, 2020
उर्मिला से परेशान मतदाता!
#UrmilaMatondkar is trending .
Indian Voters : pic.twitter.com/imnegDEAOv
— M A S A L U (@YourMasalu) November 30, 2020
शिव सेना- कांग्रेस एक ही है?
Quitting Congress Joining Sena???
Nowadays people saying pic.twitter.com/tYvh55Lzq6
— 🇮🇳MS↗️ (@Mangeshk5233) November 30, 2020
कांग्रेस का रिएक्शन!
#UrmilaMatondkar to join a Shivsena now..
*Meanwhile every congressi rn-: pic.twitter.com/rVPDSjqEW8
— Kadak Chaiii🔥👉👈 (@Assumation1) November 30, 2020
आपको बता दें कि उर्मिला ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी हार के कुछ समय बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उर्मिला ने पार्टी को उचित समय न दे पाने का हवाला देते हुए इससे किनारा कर लिया था. अब शिव सेना के साथ वो अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रही हैं.