ट्विंकल खन्ना ने पापा राजेश खन्ना की याद में पोस्ट किया 46 साल पुराना वीडियो, पहले सुपरस्टार का ये इंटरव्यू जीत लेगा आपका दिल
राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना (Photo Credits: Facebook)

कोरोना महामारी को लेकर दुनियाभर में जंग जारी है. लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड स्टार्स भी अपने अपने घर में फैमिली के साथ वक़्त बीता रहे है. इसी दौरान वे अपनी पुरानी फोटो या वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर रहे है. इसी बीच ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो ट्विंकल के पिता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का हैं. ट्विंकल खन्ना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंटपर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो राजेश खन्ना और मुमताज (Mumtaz) की सुपरहिट फिल्म 'आप की कसम' (Aap Ki Kasam) फिल्म का गाना 'सुनो कहो कहा सुना' की शूटिंग के दौरान का है. जिसमें राजेश सेट पर गाना शूट होने के बाद इंटरव्यू दे रहे हैं. साथ ही वे अपना अनुभव शेयर कर रहे है.

इस वीडियो में राजेश खन्ना बातचीत के दौरान अपना अनुभव शेयर करते हुए बता रहे है कि इस सीन में पेड़ों के पीछे घुमने से बेहतर पत्थरों पे घूमना अच्छा लगा. और उन्हें इस सीन को बार बार करना बुरा नहीं लगता जब तक शॉर्ट परफेक्ट नहीं होता तब तक वे उसे करते हैं. उनका मानना है कि जब उनके प्रशंसक सीटी बजाते है वे उनके लिए  सन्मान की बात है. यह भी पढ़े: Lockdown: ट्विंकल खन्ना लॉक डाउन के दौरान टूटी चीजों को कर रही हैं रिपेयर, फैंस के साथ शेयर की ये पोस्ट

ट्विंकल का यह वीडियो 46 साल पहले का हैं. इस वीडियो से पता चलता है कि राजेश खन्ना को पहला सुपर स्टार क्यों कहते थे. अपनी पापा की याद में ट्विंकल ने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'उनके जीवन के  इतने सारे अंश हैं जो फिल्मों में  के जरिए लाखों करोड़ों लोगों के दिलों  के साथ साथ मेरे दिल में  भी जीवित है.वे कहते थे हम तब तक नहीं मरते जब तक हमें याद करने वाला आखिरी इंसान इस दुनिया से चला नहीं जाता.' हम आपको हर रोज याद करते हैं.