छोटे परदे की एक 27 वर्षीय एक्ट्रेस ने मुंबई में 33 वर्षीय पायलट के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को FIR दर्ज कर ली है. दोनों की मुलाकात पिछले साल एक मेट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चल पड़ा.
पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले दिसंबर में दोनों मेट्रिमोनियल साइट के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए. आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मूल रूप से भोपाल निवासी है और मुंबई में रहता है. दोनों के बीच जब बातचीत का दौर शुरू हुआ तो आरोपी ने पीड़िता को फोन किया और मिलने की इच्छा जाहिर की.
Mumbai: A TV actor had filed a complaint against a pilot accusing him of raping her on the pretext of marriage, at Oshiwara Police Station. An FIR was registered against the pilot yesterday.
— ANI (@ANI) January 18, 2021
एक्ट्रेस जो मुंबई में अकेले रहती है वो आरोपी से मिलने के लिए सहमत हो गई. जिसके बाद पायलट एक्ट्रेस के घर आया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता को अपने परिवार से मिलाने का और शादी का वादा किया था. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.