बॉलीवुड कपल टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) के खिलाफ 2 जून को मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में बिना किसी योग्य कारण के टहलने के चलते मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. लॉकडाउन नियम तोड़ने के चलते टाइगर और दिशा पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस केस में अब मुंबई पुलिस ने एक तरफ जहां ट्वीट कर इन दोनों कलाकारों पर तंज कसा है वहीं दूसरी ओर मुंबईकरों से अपने क्रिएटिव स्टाइल में लॉकडाउन रूल्स का पालन करने की अपील की है.
मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में टाइगर और दिशा का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी फिल्मों का नाम जोड़कर कटाक्षभरा ट्वीट करते हुए लिखा, "वायरस केखिलाफ चल रही वॉर में बांद्रा की स्ट्रीट पर 'मलंग' बनना दो एक्टर्स को भारी पड़ा और उनपर आईपीसी की धारा 188 और 34 के तहे बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. हम सभी मुंबईकरों से अनुरोध करते हैं कि बेवजह हीरोपंती करने से परहेज करें जिसके चलते कोविड-19 सेफ्टी की अनदेखी हो सकती है."
In the ongoing ‘War’ against the virus, going ‘Malang’ on the streets of Bandra cost dearly to two actors who have been booked under sections 188, 34 IPC by
Bandra PStn . We request all Mumbaikars to avoid unnecessary ‘Heropanti’ which can compromise on safety against #COVID19
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) June 3, 2021
अब इस मामले में टाइगर श्रॉफ की मॉम आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक फोटोग्राफर ने टाइगर और दिशा को लेकर ये खबर शेयर की थी जिसपर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, "पहले अपने तत्थों की जांच कर लें. वो घर जा रहे थे और पुलिस रास्ते में आधार कार्ड की जांच कर रही थी. किसी को भी इस समय बेवजह टहलने में दिलचस्पी नहीं है. इस तरह की बातें करने से पहले चीजों की जांच-परख कर लें."
आयशा से एक यूजर ने सवाल करते हुए पूछा, "घर जा रहे थे? कहां से? मैडम, वो घर के बाहर थे और यही बड़ी गलती है. क्या हुआ अगर वो सेलिब्रिटीज हैं तो भी. कानून सभी नागरिकों के लिए एक है." इसपर जवाब देते आयशा ने लिखा, "आपकी जानकारी के लिए जरुरी कामों के लिए बाहर जाने की इजाजत है. इस तरह से किसी को नीचा दिखाने से बेहतर कोई इस बारे में क्यों नहीं लिखता कि वो किस तरह से फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस महामारी में मुफ्त का खाना बांट रहे हैं!! क्योंकि वो खुद इसके बारे में बात नहीं करते! इसलिए जब तक तुम्हें पता न हो किसी को जज न करें. धन्यवाद."