अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस (Box Office) लगातार धमाकेदार कलेक्शन किए जा रही हैं. पहले वीकेंड का बाद दूसरे वीकेंड में भी अजय देवगन की इस फिल्म का धमाका खूब दिखाई दिए. दर्शक लगातार इस फिल्म के लिए अपना प्यार लुटा रहे हैं. जिसके चलते फिल्म ने पहले 10 दिन में 166 करोड़ के करीब की कमाई कर ली. जिसके बाद अब फिल्म के 11 दिन यानी सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 175 करोड़ के पार जा चुकी है.
तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि तानाजी अब गोलमाल अगेन के लाइफ टाइम बिजनेस को क्रॉस करने जा रही हैं. सोमवार को भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और 8.17 करोड़ कमा लिए. जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई 175.62 करोड़ हो चुकी है.
#Tanhaji is unshakable... Packs a solid number on [second] Mon... Crosses ₹ 175 cr... Sure to challenge *lifetime biz* of #GolmaalAgain... Rewriting record books in #Maharashtra... [Week 2] Fri 10.06 cr, Sat 16.36 cr, Sun 22.12 cr, Mon 8.17 cr. Total: ₹ 175.62 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2020
जाहिर है अजय देवगन की ये फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री करते हुए दिखाई दे रही है. जबकि इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का बुरा हाल जारी है.
अजय देवगन की इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे देखने के लिए तीनों सेनाओं के चीफ एक साथ पहुंचे. जिसकी तस्वीर को रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिंदर सिक्का ने ट्वीट की. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि तानाजी ने हिस्ट्री क्रिएट की है. तीनों सेनाओं के प्रमुख ने साथ मिलकर अजय देवगन और काजोल की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर देखी