Tandav Controversy: मुंबई के लिए रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम, बढ़ सकती है सैफ अली खान, अली अब्बास जफर और जीशान आयूब की मुश्किलें
तांडव पोस्टर (Image Credit: Instagram)

वेब सीरीज (Web series) तांडव ( Tandav) को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में अब कलाकार सैफ अली खान, जीशान आयूब संग निर्देशक अली अब्बास जफर और लेखक गौरव सोलंकी फंसते दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि इन सभी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज हुई है. रविवार रात लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक, प्रोड्यूसर, लेखक और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है.

ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करके लिखा है कि श्रीमान जीशान आयूब, अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा, गौरव सोलंकी और साफ अली खान UP पुलिस मुंबई निकल चुकी है,वो भी गाड़ी से, FIR में मजबूत धाराएं लगी हैं, तैयार रहना, धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी. श्री उद्धव ठाकरे जी,उम्मीद है आप इनके बचाव में ना आएंगे. यह भी पढ़े: Tandav: Amazon Prime Video के अधिकारियों को I&B Ministry ने समन किया जारी

आपको बता दे कि 15 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव में कुछ सीन्स और डायलॉग को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. जिसके बाद I&B मंत्रालय ने भी अमेजन से सभी शिकायतों और आरोपों पर जवाब मांगा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संतोषजनक जवाब न होने पर अमेजान प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.