मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की सीरीज 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) अपनी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जल्द ही रिलीज होने जा रही राज और डीके के इस सीरीज पर आरोप है कि इसमें तमिल ईलम को गलत ढंग से पेश किया गया है और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इस बात को लेकर तमिलनाडू सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) को पत्र लिखा है.
सरकार ने पने पत्र ने कहा कि 'द फैमिली मैन सीजन 2' को जल्द से जल्द बैन किया और इसकी रिलीज को न सिर्फ तमिलनाडु बल्कि देशभर में रोका जाए. सरकार ने फिल्म में दिखाए गए कंटेंट को नुकसानदेह बताते हुए कहा कि इसमें तमिल ईलम को आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है. शो में कहानी को तोड़मरोड़ कर तमिल ईलम के इतिहास को गलत ढंग से पेश किया गया है.
More trouble for #Familyman2, Tamil Nadu Govt urges Union Minister @PrakashJavdekar to either stop or ban the release of the series in OTT, #AmazonPrime not only in Tamil Nadu but also across the country. @IndianExpress pic.twitter.com/42RvqiMb7c
— Janardhan Koushik (@koushiktweets) May 24, 2021
View this post on Instagram
इसी के साथ पत्र में कहा गया कि शो में तमिल एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया और मेकर्स ने जानबूझकर तमिल समाज के खिलाफ इस तरह का कृत्य किया है. इसके चलते तमिल लोगों के आत्म-सम्मान को भी ठेस पहुंची हैं.
सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध किया कि इस मामले में हस्ताक्षेप करें और सीरीज के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें ताकि इसकी रिलीज को रोका जा सके. बता दें कि राज और डीके द्वारा बने गई कि ये सीरीज 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.