Manoj Bajpayee की सीरीज 'The Family Man 2' पर लगेगा बैन? तमिलनाडु सरकार ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र
मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन' सीरीज (Photo Credits: Twitter)

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की सीरीज 'द फैमिली मैन 2' (The Family Man 2) अपनी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर जल्द ही रिलीज होने जा रही राज और डीके के इस सीरीज पर आरोप है कि इसमें तमिल ईलम को गलत ढंग से पेश किया गया है और उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इस बात को लेकर तमिलनाडू सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) को पत्र लिखा है.

सरकार ने पने पत्र ने कहा कि 'द फैमिली मैन सीजन 2' को जल्द से जल्द बैन किया और इसकी रिलीज को न सिर्फ तमिलनाडु बल्कि देशभर में रोका जाए. सरकार ने फिल्म में दिखाए गए कंटेंट को नुकसानदेह बताते हुए कहा कि इसमें तमिल ईलम को आपत्तिजनक तरीके से पेश किया गया है. शो में कहानी को तोड़मरोड़ कर तमिल ईलम के इतिहास को गलत ढंग से पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें: The Family Man 2 Trailer: श्रीकांत तिवारी के बेखौफ स्टाइल में लौटे Manoj Bajpayee, देखें ‘द फैमिली मैन 2’ का रोमांचक ट्रेलर Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Family Man (@familymanamazon)

इसी के साथ पत्र में कहा गया कि शो में तमिल एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया और मेकर्स ने जानबूझकर तमिल समाज के खिलाफ इस तरह का कृत्य किया है. इसके चलते तमिल लोगों के आत्म-सम्मान को भी ठेस पहुंची हैं.

सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध किया कि इस मामले में हस्ताक्षेप करें और सीरीज के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें ताकि इसकी रिलीज को रोका जा सके. बता दें कि राज और डीके द्वारा बने गई कि ये सीरीज 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.