Babri Masjid Demolition Case: बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व सांसद विनय कटियार और कई अन्य वीएचपी नेता समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस बड़े फैसले पर आज सभी की निगाहें टिकी हुई थी जिसके आने के बाद लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा, "बाबरी मस्जिद खुद ही गिर गया था." अपने इस ट्वीट से कहीं न कहीं स्वरा ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वो इस फैसले से खुश नहीं हैं.
बाबरी मस्जिद ख़ुद ही गिर गया था। 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 30, 2020
तरह-तरह के मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का ये ट्वीट भी अब चर्चा का विषय बन गया है. आज इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, "भारतीय न्यायपालिका के लिए ये बेहद बुरा दिन है. अब अदालत का कहना है कि वहां कोई साजिश नहीं थी. कृपया मुझे बताएं, किसी एक्शन को तत्कालीन घोषित करने से अपात्र ठहराने के लिए कितना दिन और महीनों की तैयारी लगती है?"
Today is a sad day in the history of Indian judiciary. Now, the court says there was no conspiracy. Please enlighten me, how many days of months of preparations are required to disqualify an action from being spontaneous?: Asaduddin Owaisi, on the #BabriMasjidDemolitionVerdict pic.twitter.com/iMumkda50l
— ANI (@ANI) September 30, 2020
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 1992 में 15वीं सदी के निर्मित बाबरी के ढांचे को गिरा दिया गया था जिसके परिणामस्वरूप देशभर में दंगे हुए थ. देश में हुई सामाजिक हिंसा में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह मस्जिद विध्वंस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इस घटना के बाद कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था.