Sushmita Sen की बेटी रेनी का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट करके कही ये बात
सुष्मिता सेन (Image Credit: Instagram)

सोशल मीडिया पर सेलेब्स के अकाउंट हैक होना कोई नई बात नहीं है. बॉलीवुड के कई सितारें इसका शिकार हो चुके हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. जो हैं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी रिनी सेन (Renee Sen) का. जिसकी जानकारी खुद सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है. सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट करके बताया कि उनकी बेटी रिनी का इंस्टा अकाउंट किसी बेवकूफ ने हैक किया है. हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं है कि रिनी नई शुरुआत करके काफी खुश है.

सुष्मिता ने इंस्टा पर स्कीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि मेरी बेटी रिनी का अकाउंट किसी बेवकूफ ने हैक कर लिया है. जिसे इस बात का अहसास नहीं है कि रिनी नई शुरुआत करके खुश है. मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है. आप सभी के लिए मेरा प्यार.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

आपको बता दे कि सुष्मिता सेन की बेटी रिनी जल्द एक्टिंग में डेब्यू करने वाली है. उनकी शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी रिलीज होने जा रही है. जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है और इसे दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. वैसे आपको बता दे कि रिनी और आमिर खान की बेटी इरा अच्छे दोस्त है. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साथ आती रही हैं.