बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून, रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी मौत के साथ कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसका फिलहाल किसी के पास नहीं. एक बेहतरीन कलाकार और अपने लाखों फैंस के चहेते सुशांत अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) ने अब सुशांत की मौत के बाद खुलासा किया है कि वो रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में एक साथ नजर आनेवाले थे.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड रिया के साथ फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित थे. रूमी जाफरी ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी फाइनल हो चुकी थी और इसके लिए मई में शूटिंग शुरू होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर, फिर वाजिद खान और अब सुशांत की मौत से उन्हें भी गहरा धक्का लगा है. इस बात से वो इतने दुखी थे कि उनके पिता ने उन्हें कुछ समय के लिए अपने घर भोपाल चले जाने को तक कह दिया."
रूमी ने बताया कि फिल्म के लिए मुंबई में शूटिंग शुरू होनी थी और इसके बाद लंदन में भी उसे शूट किया जाना था. फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया था और नवंबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी होनी थी. इस फिल्म में सुशांत की डांसिंग स्किल्स का भी भरपूर प्रदर्शन करने का प्लान था. रूमी ने कहा कि सुशांत एक लाजवाब डांसर थे और इसलिए उसे फिल्म में दिखाना जरूरी था. ये एक फिल्म नंबर फिल्म थी.
गौरतलब है कि रिया के साथ रिश्ते के सवाल पर सुशांत अक्सर उन्हें अपनी एक अच्छी दोस्त बताते थे. लेकिन वो उनके साथ कई बार वेकेशन्स पर, डिनर आउटिंग्स पर एक साथ नजर आ चुके हैं. उनकी मौत के बाद रिया भी पूरी तरह से सदमे में हैं. सुशांत को अंतिम विदाई देने वो अस्पताल भी पहुंची थी जहां उके चेहरे पर उनका दर्द साफ देखा जा सकता था.