Sushant Singh Rajput Video: अंकिता लोखंडे ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत का ये अनदेखा वीडियो, कहा- वो उड़ना चाहते थे
रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में हर दिन नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने तकरीबन 2 महीने बाद चुप्पी तोड़ते हुए आज तक को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सुशांत से जुड़े हुए खुलासे किए हैं. रिया ने बातचीत के दौरान बताया कि सुशांत को क्लौस्ट्रफ़ोबिया नाम बीमारी थी. जिस वजह से सुशांत को फ्लाइट में बैठने से डर लगता था. जिसके चलते सुशांत फ्लाइट में बैठने से पहले गोलिया खाते थे. यह बीमारी उन्हें 2013 में हुई थी. रिया की इस बात पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक्टर का अनदेखा प्लेन उड़ाते  हुए वीडियो को शेयर कर रिया को करारा जवाब दिया हैं.

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत का प्लेन उड़ाते हुए वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं, "सपना क्या यह क्लौस्ट्रफ़ोबिया हैं? तुम हमेशा से उड़ना चाहते थे, और तुमने यह सपना पूरा भी किया." अंकिता ने यह वीडियो शेयर कर रिया चक्रवर्ती के सुशांत को क्लौस्ट्रफ़ोबिया  बीमारी होने के दावे पर सवाल उठाते हुए रिया को अपना जवाब दिया हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: NCB ने रिया चक्रवर्ती और अन्य 2 के खिलाफ दर्ज किया आपराधिक मामला

 

View this post on Instagram

 

Is this #claustrophobia ? u always wanted to fly and u did it .😊

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

बता दें कि, रिया ने राजदीप सरदेसाई को दिए गए इंटरव्यू के दौरान सुशांत और उनके रिश्ते को लेकर उन्होंने कई सारे खुलासे किए. रिया ने यूरोप ट्रिप का जिक्र करते हुए बताया की सुशांत शौविक के करीब थे, जिस वजह से सुशांत ने ही शौविक को  बुलाया था. इतना ही नहीं रिया ने यह भी बताया कि "सुशांत को पैसे खर्च करना पसंद था, सुशांत अपने दोस्तों को लेकर थायलंड गए थे, वहां उन्होंने 75 लाख खर्च किए. उन्हें राजा की तरह रहना पसंद था. साथ ही रिया ने यह भी कहा वो सुशांत के साथ पैसे के लिए नहीं जुडी थी."