Sushant Singh Rajput Suicide Case: संजय लीला भंसाली संग पुलिस ने की 3 घंटे तक पूछताछ, बयान दर्ज करा घर लौटे डायरेक्टर
संजय लीला भंसाली (Image Credit: Yogen Shah)

Sushant Singh Rajput Suicide Case Update: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में आए दिन मुंबई पुलिस (Mumbai Police) लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है. ऐसे में आज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भी बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जहां उनके साथ पुलिस ने लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली सुशांत सिंह राजपूत के साथ कई फिल्मों में काम करना चाहते थे लेकिन दूसरे प्रोडक्शन के साथ कॉन्ट्रैक्ट होने के चलते ये डील नहीं हो पाई थी. माना जा रहा है कि इस बात को लेकर सुशांत काफी अपसेट थे.

संजय लीला भंसाली का नया वीडियो भी सामने आ चुका है जिसमें डायरेक्टर को पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. यह भी पढ़े: Video: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अपना बयान दर्ज कराने संजय लीला भंसाली पहुंचे बांद्रा पुलिस स्टेशन

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के मामले में सुशांत के कई करीबी दोस्तों के अलावा यशराज बैनर की कास्टिंग डायरेक्टर सानू शर्मा को भी बुलाया गया था. उनसे भी पुलिस ने लंबे समय तक पूछताछ की गई थी. इस मामले में अब तक 30 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है.

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था. हालांकि उनके घर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर उनके इस कदम के पीछे के कारण को जानने की कोशिश कर रही है.