Sushant Singh Rajput Suicide Case: निर्देशक शेखर कपूर ने ई-मेल के जरिए मुंबई पुलिस के पास दर्ज कराया अपना बयान
सुशांत सिंह राजपूत और शेखर कपूर (Photo Credits: Facebook)

Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का बयान दर्ज किया गया है. मुंबई में मौजूद न रह पाने के कारण मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में ई-मेल (E-Mail) के जरिए शेखर कपूर का बयान दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में उन्हें और बारीकी से उनसे पूछताछ करनी है और इसलिए जब वो वापस लौटेंगे तो उन्हें तलब किया जाएगा.

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस ऑफिस ने जानकारी देते हुए कहा, "सुशांत की मौत के बाद शेखर कपूर के ट्वीट को लेकर हमने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्होंने हमें ई-मेल द्वारा कुछ जानकारी भेजी थी लेकिन हमें इसमें और जानकारी चाहिए. एक बार वो वापस लौट आएं इसके बाद उन्हें बारीकी से पूछताछ की जाएगी."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Suicide Case: शेखर कपूर का बयान दर्ज करेगी मुंबई पुलिस, एक्टर की मौत के बाद निर्देशक ने किया था ये ट्वीट

हालांकि शेखर कपूर ने क्या जानकारी दी है इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकीन ये जरूर बताया गया कि उनके बयानों को भी जांच के शामिल किया जाएगा.

न्यूज रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इस केस में वो एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बयान भी दर्ज करेंगे. कंगना ने सुशांत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कई खुलासे किये थे. कंगना अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं और इसलिए पुलिस उनसे बात नहीं कर पाई है. ऐसे में जल्द ही कंगना को भी समान भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि सुशांत के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को आगे की छानबीन के लिए कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. एक्टर ने 14 जून, रविवार को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था.