Sushant Singh Rajput Final Postmortem Report: सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, ये बताई गई मौत की वजह
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Final Postmortem Report: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने घर में सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद से पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम (Postmortem Report)  मुंबई के कूपर अस्पताल(Cooper Hospital)  में हुआ था. जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में एस्फिक्सिया (Asphyxia) को मौत का कारण बताया गया है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के रिपोर्ट में मौत का कारण एस्फिक्सिया बताया गया है. एस्फिक्सिया तब होता है जब शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिलता है. फांसी के फंदे पर लटकने से सुशांत की जान गई है. जबकि शरीर पर दूसरे किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है. इसके साथ ही नाखून में भी किसी तरह के चीज नहीं मिली है. जिससे साफ पता चलता है कि ये पूरी तरह से सुसाइड का मामला है.

हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की अभी विसरा रिपोर्ट नहीं आई है जिसका इंतजार अभी किया जा रहा है. जो फोरेंसिक लैब से आनी बाकी है. सुशांत के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को 5 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर एनालिसीस किया है. ये रिपोर्ट एक्टर की मौत पर किसी तरह के सवाल नहीं उठाती है.

आपको बता दे कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हर एंगल से जांच कर रही हैं और उनके इस कदम के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हैं. इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों के बयान दर्ज किया है जबकि यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत सिंह राजपूत के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी जानकारी मांगी है.