सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर बिहार के पूर्णिया में सड़क और चौक का नाम रखा गया, देखें Photos
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लगभग 1 महीने हो चुके हैं. इस केस में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) लगातार सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है. तो वहीं सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की जा रही है. इस बीच अभिनेता को सम्मान देने के लिए अब उनके होमटाउन पूर्णिया (Purnea) में एक सड़क और चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सुशांत के फैंस इस खबर से ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

दरअसल सुशांत को श्रद्धांजली देने के लिए लोग तरह तरह कोशिशे कर रहें थे. ऐसे में पूर्णिया में सुशांत के नाम पर सड़क और चौक रखने की भी मांग होने लगी थी. जिसके बाद वहां के नगर निगम ने फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत रख दिया है. पूर्णिया की मेयर सविता देवी ने सड़क और चौक के नाम का उद्घाटन किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में एक बड़ी हलचल देखने को मिली. कई लोगों ने जहां सुशांत के इस कदम के पीछे नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया तो कुछ लोगों ने इसके पीछे लॉबिंग को वजह माना. यही वजह रही कि सोशल मीडिया पर सलमान खान, करण जौहर और यशराज जैसे बड़े नाम लोगों के निशाने पर रहें.