RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार 15 जून, सोमवार को मुंबई के विले पार्ले शमशान भूमि पर किया गया जहां उनके परिवारवालों के अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), राजकुमार राव, रणदीप हुड्डा, वरुण शर्मा, श्रद्धा कपूर और कृति सैनन समेत अन्य सेलिब्रिटीज नजर आए. विवेक ने ट्विटर के जरिए बताया कि सुशांत के अंतिम संस्कार (Funeral) के दौरान वहां का माहोल कैसा था और उनके परिवार वाले किस हद तक व्यथित थे.
विवेक ने ट्विटर पर उस ददर्नाक मंजर को बयां करते हुए लिखा, "आज सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार पर होना बेहद दर्दनाक था. काश मैं उनसे अपना अनुभव शेयर करके पाता और उनका दुख कम कर पाता. मैं स्वयं अपने मुश्किल भरे सफर से गुजर चूका हूं जहां एकदम अंधकार और मैं अकेला था. लेकिन मौत इसका जवाब नहीं, आत्महत्या हल नहीं हो सकता. काश वो अपने परिवार, दोस्त और लाखों फैंस के बारे में सोचते जो आज उनके चले जाने पर मायूस हैं, तब उन्हें एहसास होता कि सब उनकी कितनी परवाह करते हैं. आज मैंने उनके पिता को देखा, उन्हें मुखाग्नि देने, उनकी आंखों में असहाय दर्द था, तब मैंने इनकी बहन की आवाज सुनी जो रों रहीं थी और उनसे वापस आने की गुहार लगा रहीं थी. काश हमारी इंडस्ट्री जो खुदको एक परिवार कहती हैं, कुछ आत्मचिंतन करे क्योंकि हमें बेहतर के लिए बदलना है. हमें चुगली कम करके परवाह ज्यादा करनी चाहिए."
#RIPSushantSinghRajput 🙏 pic.twitter.com/gttlJHY3r3
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 15, 2020
विवेक ने आगे लिखा, "ताकत का जोर कम और उदारता और बड़ा दिल दिखाना चाहिए. अहंकार कम और पात्र हुनर को महत्त्व देना चाहिए. इस परिवार को सच में परिवार बनना होगा. एक ऐसी जगह जहां टैलेंट को बढ़ावा मिले ना कि उसे कुचल दिया जाए जहां कलाकार की सराहना हो ना कि उसके साथ हेरफेर हो. ये हम सभी के लिए एक इशारा है. मैं हमेशा सुशांत के चेहरे की प्यारी स्माइल को मिस करूंगा. प्रार्थना करूंगा कि भगवान तुमसे वो सभी दुख दर्द ले ले जो तुम महसूस कर रहे थे और तुम्हारे परिवार, भाई-बहन को ताकत दे. शायद अब तुम बेहतर जगह पर हो क्योंकि हम तुम्हारे लायक नहीं थे."
ये भी पढ़ें: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सदमा नहीं झेल पाई उनकी भाभी सुधा देवी, हुआ निधन
बता दें कि सुशांत की मौत का सदमा उनकी भाभी सुधा देवी नहीं सह पाई और बिहार में उनका भी निधन हो गया. इस खबर से उनके परिवार में शोक के बदल छा गए हैं.













QuickLY