Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी सीबीआई (CBI Probe) जांच की मांग की है. इस केस को लेकर कंगना रनौत, शेखर सुमन समेत अन्य सेलिब्रिटीज भी अपनी आवाज उठा चुके हैं. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि वो सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेंगे और इस मामले में एक्टर का परिवार भी उनके साथ है. उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया आज ही शुरू कर दी जाएगी.
अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत के परिवार ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार की मदद को लेकर उनका धन्यवाद किया है. मुंबई और बिहार की पुलिस के बीच चल रही खींचातानी के बीच नितीश कुमार द्वारा सीबीआई जांच की पहल से अब एक्टर के परिवार में न्याय की उम्मीद बढ़ गई है. इस मामले में बात करते हुए नितीश कुमार ने कहा था, "बिहार डीजीपी (गुप्तेश्वर पांडे) ने सुशांत के पिता केके सिंह से बात की थी. डीजीपी ने मुझे बताया की उनके पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है."
#SushantSinghRajput's father KK Singh speaks to #Bihar CM @NitishKumar; requests him to order CBI investigation into the actor's death pic.twitter.com/iOHU1R0KBT
— Mirror Now (@MirrorNow) August 4, 2020
बताया गया कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने इस बात पर भी जोर दिया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जिस तरह से इस मामले में असहयोग कर रही है, इसके चलते अब सीबीआई जांच की मांग जरुरी है. इससे दूसरे किसी कलाकार के साथ ऐसा घटना नहीं होगी.
इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि बिहार पुलिस के पास कानूनी रूप से ये हक नहीं कि वो इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर करें. इस मामले का कोई भी कानूनी आधार बिहार में नहीं है और इसलिए उन्हें सीबीआई को केस सौंपने का भी हक नहीं है.
गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने 28 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एक एफआईआर दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि उनके उन्होंने उनके बेट के पैसों का गलत इस्तेमाल किया था तथा उन्हें आत्महत्या करने के लिए भी उकसाया.