Sushant Singh Rajput से जुड़े ड्रग्स केस में NCB आज दर्ज करेगी 30 हजार पन्नों की चार्जशीट, Rhea Chakraborty और उनके भाई Showik भी हैं आरोपी
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: File Photo)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनडीपीएस अदालत में 30 हजार पन्नों की अपनी चार्जशीट दर्ज करेगी. इस चार्जेशट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी आरोपी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े खुद इस चार्जशीट को दायर करेंगे.

गौरतलब है कि सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती ने एक महीने जेल में बिताए थे. वहीं उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी इस केस को लेकर सलाखों के पीछे भेजे गए थे. बाद में ये दोनों ही जमानत पर रिहा हुए.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश में जुटी NCB, बताए जा रहे हैं फरार

चार्जशीट में रिया, शोविक समेत कई सारे ड्रग पेडलर्स का नाम है जिन्हें जांच के दौरान एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था. उल्लेखनीय है कि 14 जून 2020, रविवार को सुशांत सिंह राजपूत को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाया गया था. इसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (Nepotism) को लेकर बहस शुरू हुई.

इसके बाद एनसीबी इस केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने पहुंची जहां कई बड़े कलाकारों पर शिकंजा कसा गया. रिया और शोविक के आलवा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर्म रकुल प्रीत सिंह समेत अन्य कलाकरों को पूछताछ के लिए भी समन भेजा गया था.