Sushant Singh Rajput Death: ED के सामने पेश हुईं रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के कामकाज और पैसों के संबंध में होगी पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: File Photo)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में हर दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की मांग को स्वीकारा हैं. इस केस में  सीबीआई और ईडी जांच में लग गई हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को  मुंबई ऑफिस में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. हालांकि रिया ने ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा पूछताछ पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका की थी कि जबतक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी न हो जाए तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए. लेकिन ईडी ने  रिया की याचिका को खारिज किया हैं. जिस वजह से रिया ईडी के ऑफिस बयान दर्ज करने पहुंची हैं.

रिया चक्रवर्ती ने मेल के जरिए इडी से गुजारिश की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी न हो जाए तब तक के लिए बयान दर्ज ना किया जाए. हालांकि ईडी ने इस याचिका की अपील को खारिज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए शुक्रवार को ऑफिस बुलाया हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने 15 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. ये रुपये सुशांत के खाते से निकाले गए हैं.इस मुद्दे को लेकर ईडी द्वारा रिया से पूछताछ की जा सकती हैं. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का विस्तार करता है ‘खुलके जीने का’ गाना: शाशा तिरुपति

एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए लिखा, "सुशांतसिंह राजपूत की मौत का मामला: रिया चक्रवर्ती मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पहुंची. ईडी ने उनके पहले अनुरोध को खारिज कर दिया कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक के लिए टाल दी जाए." यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का विस्तार करता है ‘खुलके जीने का’ गाना: शाशा तिरुपति

बता दें कि सुशांत सिंह के पिता ने पटना में पुलिस के पास एफआईआर दर्द कर रिया पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ थे जिसमें से 15 करोड़ रुपए गायब हैं. जिसकी इडी जांच कर रहीं हैं.