बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए. एक्टर के अचानक चले जाने से उनके फैंस यह बात मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि सुशांत इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत के मौत की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा हैं. ऐसे में एम एस धोनी में सुशांत के पापा बने अनुपम खेर (Anupam Kher) ने डिप्रेशन की वजह को खारिज करते हुए बताया सुशांत डिप्रेशन में आकर अपनी जान नहीं दे सकते.
अनुपम खेर ने टाइम्स नाऊ को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया कि, "मानसिक अकेलापन किसी को भी हो सकता है, लेकिन सुशांत निश्चित रूप से ऐसा व्यक्ति नहीं था, जो उस अवसाद को अपने जीवन पर हावी होने दे." आगे बात करते हुए उन्होंने सुशांत के साथ बीताया हुआ किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "सुशांत और मैं जब रात के समय टहल रहे थे. तब सुशांत ने उसकी हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की चाहत का जिक्र किया था. वो उत्साहित होकर मुझे मेरे अनुभव के बारे में पूछ रहा था. उसके फ्यूचर प्लानिंग के बारे में वो जिस तरह से मुझसे शेयर कर रहा था. साथ ही उसने मुझे हॉलीवुड और बॉलीवुड में काम करने में क्या फर्क होता हैं इस बारे में पूछ रहा था. उस रात के हमारे बीच हुए संभाषण को मैं कभी भूल नहीं सकता." यह भी पढ़े:Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत के लिए अनुपम खेर ने की इंसाफ की मांग, कहा- इस केस का सही तर्क के साथ हो अंत, देखें Video
#Exclusive | Mental loneliness can happen to anyone but Sushant was certainly not a person who would let that depression overrule his life: @AnupamPKher, Actor tells Navika Kumar on @thenewshour. | #TimeNowForCBIForSSR pic.twitter.com/I9zZEaEH6E
— TIMES NOW (@TimesNow) August 14, 2020
अनुपम ने आगे बताया कि, "सुशांत की अपनी सपनों की दुनिया थी. जिसे वो पूरा करना चाहता था. वो अपने पंखो से उड़ना चाहता था." बता दें कि अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इंडस्ट्री के बाहर से आने वाले लोगों को सलाह देते हुए कहा था कि जो भी अभिनेता छोटे शहरों से अपने सपनों को पूरा करने के लिए आ रहे हैं वो कड़ी मेहनत करें और हार ना मानें. उन्हें भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.