Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा दर्ज याचिका पर आज पर आज सुनवाई होनी है. आज उच्च न्यायालय इसे लेकर फैसला सुनाते हुए इस केस को या तो पूर्ण रूप से सीबीआई (CBI) को सौंप सकती है या फिर रिया के अनुरोध के मुताबिक, मामले को मुंबई ट्रांसफर कर सकती है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के बीच काफी तनातनी देखने को मिली.
इस केस में रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) की मदद से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए अपील की थी कि इस केस को मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाए और बिहार पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी जाए.
इस केस की मुंबई पुलिस जांच कर रही थी जब 28 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह (K.K Singh) ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने सुशांत के पैसों का गलत इस्तेमाल किया तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है.
ये भी पढ़ें: सुशांत मौत: ईडी ने रिया चक्रवर्ती, परिवार से धन शोधन मामले में नौ घंटे तक पूछताछ की
एफआईआर पटना में दर्ज होने के चलते बिहार पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन शुरू कर दी. इस बात को लेकर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस में नाराजगी देखने को मिली. इसे लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में तय होना है कि ये केस किसे सौंपा जाएगा.
बताते चलें कि बिहार सरकार की अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया है. सीबीआई ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.