Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मचे बवाल के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई. दालत ने इस मामले में फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा है और सभी पक्षों से अपना लिखित जवाब दर्ज करने को कहा है. न्यायधीश ऋषिकेश रॉय की बेंच ने आज इस केस की सुनवाई की. इस मामले में वकील श्याम दीवान (Shyam Divan) ने रिया चक्रवर्ती की ओर से अदालत के सामने उनका पक्ष रखा.
श्याम दीवान ने अदालत से कहा कि पटना में दर्ज मामले का सुशांत के केस से कोई लेना देना नहीं है और इसलिए बिहार पुलिस को इस मामले को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर देना चाहिए था. सुनवाई के दौरान सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से एडवोकेट विकास सिंह ने अपना पक्ष रखा. वहीं केंद्र सरकार की ओर से एडवोकेट तुषार मेहता ने पैरवी की.
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानेशिंदे के जरिए सुपेमे कोर्ट में याचिका दयार करते हुए कोर्ट से अपील की थी इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करते हुए बिहार पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी जाए.
Single judge bench reserves order on the transfer petition.
Parties to file a two page written submission (note) each by tomorrow
— Bar & Bench (@barandbench) August 11, 2020
इस केस को बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया था जिसके बाद रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने भी रिया और उनके परिवार के सदस्यों समेत एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, सैमुएल मिरांडा और पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Rhea Chakraborty's petition seeking transfer of FIR from Patna to Mumbai in connection with the death of #SushantSingRajput: Supreme Court asks all parties to file written note of all precedent judgments compiled before the court by Thursday, 13th August. pic.twitter.com/PPpAJ17rgF
— ANI (@ANI) August 11, 2020
ईडी (ED) एक्टर से पैसों से जुड़े चीजों को लेकर लगातार इन सभी से पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि सुशांत के पिता केके सिंह ने 28 जुलाई, 2020 को पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस शिकायत में रिया द्वारा सुशांत के पैसों का अवैध रूप से इस्तेमाल तथा उन्हें मानसिक रूप से तंग करने का आरोप लगाया गया है. सुशांत ने पिता ने रिया पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया है.