बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput की संदिग्ध मौत से संबंधित पटना में दर्ज एफआईआर पर जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस से सहयोग नहीं मिलने के आरोप के बीच रविवार को बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. जांच में तेजी लाने के लिए पटना से रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को मुंबई भेजा गया है.
बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि पटना नगर (पूर्वी) पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल एक अधिकारी को भेजा गया है और आगे अगर फिर जरूरत पडेगी तो अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भेज जाएंगें. इससे पहले बिहार से मुंबई गई चार सदस्यीय टीम को मुंबई पुलिस द्वारा मदद नहीं मिलने का आरोप लगाता रहा है. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि कई मामलों में उन्हें मुंबई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है, इसलिए पटना के नगर (पूर्वी) पुलिस अधीक्षक को मुंबई भेजा जा रहा है, जिससे सुशांत सुसाइड मामले में मुबंई में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम को कुछ मदद मिल सके. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ती ने पीएम मोदी को दोबारा किया ट्वीट, की सीबीआई जांच की मांग
कर्त्तव्य पथ पर जो भी मिले.........
यह भी सही............................
आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद , हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए।
विनय तिवारी
SP , पटना सेंट्रल।#patnapolice #patna #thanks pic.twitter.com/sdCPSjWjmy
— Vinay Om Tiwari (IPS)/विनय ॐ तिवारी (@IPSVinayTiwari) November 30, 2019
शनिवार को पुलिस महानिदेशक पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुलकर कहा था कि सुशांत मामले को लेकर बिहार पुलिस सच सामने लाएगी. उल्लेखनीय है कि पटना के रहने वाले सुशांत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून को मिला था. इसके बाद इस मामले की जांच मुबई पुलिस कर रही थी. सुशांत के पिता के.के. सिंह ने उसकी मित्र रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला 25 जुलाई को दर्ज कराया है. इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में है.