Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार पुलिस की टीम पहुंची निर्देशक रूमी जाफरी के घर, एक्टर से संबंधित अन्य लोगों से भी हो सकती है पूछताछ
बिहार पुलिस (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बांद्रा स्थित अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. सुशांत ने 34 की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के अचानक चले जाने से उनके फैंस और परिवारवालों को गहरा झटका लगा हैं. हाल ही में एक्टर के पिता ने बिहार में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ धोखाधड़ी और सुसाइड के लिए उकसाने की याचिका दाखिल की हैं. ऐसे में बिहार से पुलिस की एक टीम इस केस की जांच में लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार पुलिस डायरेक्टर रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) से पूछताछ के लिए वर्सोवा स्थित घर पहुंचकर उनका बयान ले रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना पुलिस रूमी जाफरी से सुशांत की डिप्रेशन के बारे सवाल पूछ सकते हैं. साथ ही रूमी ने दावा किया था कि वो सुशांत और रिया के साथ मिलकर फिल्म बनानेवाले हैं जिससे जुड़े सवाल भी बिहार पुलिस कर सकती हैं. वहीं फिल्म को लेकर उनकी सुशांत और रिया से कब और कहा बातचीत हुई थी? आखिरीबार सुशांत से क्या हुई थी. यह सारे सवाल बिहार पुलिस रूमी से पूछताछ के दौरान उनके घर जाकर कर सकती हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में मुंबई पुलिस कर रही है सहयोग-बिहार पुलिस इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती

बता दें कि, रूमी जाफरी ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कर सुशांत से जुड़े कई खुलासे किए थे. उन्होंने  पुलिस को बताया था  कि वो "सुशांत और रिया चक्रवर्ती को लेकर फिल्म बनानेवाले  थे. फिल्म के नरेशन के लिए उन्होंने सुशांत और रिया से फोन पर 12 जून को बातचीत की थी. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के बाद शुरू होनेवाली थी."

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार पुलिस सुशांत से करीबी दोस्त और उनकी आखिरी फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबडा से भी पूछताछ कर सकती हैं.