Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां देशभर में सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग की जा रही है वहीं अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुशांत के पिता अगर चाहे तो सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं. लेकिन वो सीबीआई इन्क्वायरी की मांग नहीं करते हैं. उनका कहना है कि बिहार पुलिस इस मामले की छानबीन करने में सक्षम है.
एएनआई को दिए अपने इस बयान में गुप्तेश्वर पांडे ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा सहायता न मिलने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हमारी टीम मुंबई में है और हमारे वरिष्ठ एसपी लगातार टीम के साथ संपर्क में है. शुक्रवार को हमारी टीम ने डीसीपी क्राइम से मुलाकात की और इस बात को सुनिश्चित किया कि वो सहकार्य करें. वो भी सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वो हमें सभी दस्तावेज देंगे."
Our team is in Mumbai & our senior SP is in constant touch with his counterpart there. Y'day, our team met DCP Crime & he assured that they'll cooperate. They are also waiting for SC verdict in #SushantSinghRajputDeathCase, then they'll provide us all documents: Bihar DGP https://t.co/oyXAz3BgVv
— ANI (@ANI) August 1, 2020
आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ सुशांत के पिता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम छानबीन के लिए मुंबई पहुंची. बाद में रिया ने अपने वकील सतीश मानेशिंदे की मदद से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके केस को मुंबई ट्रांसफर करने की तथा बिहार पुलिस की छानबीन पर रोक लगाने की मांग की है.
रिया की याचिका के खिलाफ सुशांत के परिवार ने उच्च न्यायालय में कैविएट दाखिल की जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी कोर्ट में अपनी ओर से कैविएट दाखिल कर दी है.