सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके पिता रख रहे हैं पेट डॉग फज का ख्याल, सामने आई ये तस्वीर
सुशांत सिंह राजपूत और उनका डॉग फज (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को भी अपने पेट डॉग फज से काफी प्रेम था और सोशल मीडिया पर अक्सर कई फोटोज देखने को मिली थी जिसमें वो उनके साथ टाइम स्पेंड करते नजर आए थे. अब सुशांत की मौत के बाद उनके पिता उनके इस पेट का ख्याल रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी लेटेस्ट फोटोज सामने आई है जिसे देखकर पता चलता है कि सुशांत के पिट डॉग फज (Fudge) अब उनके पिता से भी काफी घुलमिल गए हैं.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है जिसमें फज उनके पिता के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो पोस्ट करके श्वेता ने कैप्शन दिया, "पापा और फज." इसी के साथ उन्होंने हार्ट एमोजी भी पोस्ट की है.

ये भी पढ़ें: Fact Check: सुशांत सिंह राजपूत की याद में उनके पेट डॉग फज की भी हुई मौत? जानें इस वायरल खबर की सच्चाई

आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर फज की कुछ फोटोज वायरल (Viral) हुई थी जिसमें वो काफी दुखी नजर आ रहे हैं. फोटो में फज मोबाइल में सुशांत की तस्वीर को देखा नजर आया.

इस फोटो के वायरल होने के बाद कहा जा रहा था कि एक्टर के जाने के बाद फज भी अब काफी अकेला हो है और अपने मालिक को बेहद मिस कर रहा है.