सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस ने एक्टर के साइकेट्रिस्ट से की पूछताछ, कई अहम जानकारी आ सकती हैं सामने
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 1 महीना बीत चुका है. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अभी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच कर रही हैं. वहीं कई लोग इस केस को सीबीआई को देने की मांग कर रहें हैं. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह से गुजारिश की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. तो वहीं इस बीच अब मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में अब उनकी साइकेट्रिस्ट (Psychiatrist) से पूछताछ की है. सुशांत के डॉक्टर से हुई ये पूछताछ काफी अहम मानी जा रही है.

टाइम्सनाउ की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सुशांत की डॉक्टर को तलब किया था. ये वहीं डॉक्टर है जिसके पास से सुशांत जनवरी से ही इलाज करा रहे थे. हालांकि सुशांत ने मई महीने में डॉक्टर की दवाई खानी बंद कर दी थी. ऐसे में पुलिस ने साइकेट्रिस्ट को बुला उससे पूछताछ की है. ताकि सुशांत की मानसिक स्थिति को समझा जा सके. जाहिर है एक्टर ने अपनी इस डॉक्टर से अपनी समस्या जरूर शेयर की होगी. इसी आधार पर सुशांत के इस डॉक्टर के साथ हुई पूछताछ को काफी अहम माना जा रहा है.

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक 36 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. लेकिन सुशांत के डॉक्टर के इस पूछताछ को काफी अहम समझा रहा है.