बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 1 महीना बीत चुका है. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अभी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच कर रही हैं. वहीं कई लोग इस केस को सीबीआई को देने की मांग कर रहें हैं. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृहमंत्री अमित शाह से गुजारिश की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. तो वहीं इस बीच अब मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में अब उनकी साइकेट्रिस्ट (Psychiatrist) से पूछताछ की है. सुशांत के डॉक्टर से हुई ये पूछताछ काफी अहम मानी जा रही है.
टाइम्सनाउ की खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सुशांत की डॉक्टर को तलब किया था. ये वहीं डॉक्टर है जिसके पास से सुशांत जनवरी से ही इलाज करा रहे थे. हालांकि सुशांत ने मई महीने में डॉक्टर की दवाई खानी बंद कर दी थी. ऐसे में पुलिस ने साइकेट्रिस्ट को बुला उससे पूछताछ की है. ताकि सुशांत की मानसिक स्थिति को समझा जा सके. जाहिर है एक्टर ने अपनी इस डॉक्टर से अपनी समस्या जरूर शेयर की होगी. इसी आधार पर सुशांत के इस डॉक्टर के साथ हुई पूछताछ को काफी अहम माना जा रहा है.
#Breaking | Police has recorded the statement of Sushant's Psychiatrist, whom he had been seeing since January this year.
TIMES NOW's Siddhant with more details on this. pic.twitter.com/IEw4iTvWrp
— TIMES NOW (@TimesNow) July 16, 2020
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक 36 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. लेकिन सुशांत के डॉक्टर के इस पूछताछ को काफी अहम समझा रहा है.