Sushant Singh Rajput Case: चेतन भगत ने किया दावा, फिल्म छिछोरे के लिए क्रेडिट ना मिलने से अपसेट थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के संदिग्ध मौत के मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) करने में जुट गई है. इस बीच अभिनेता के साथ फिल्म काई पो छे में काम कर चुके राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने सुशांत सिंह राजपूत में दावा किया है कि फिल्म छिछोरे (Chhichhore) में क्रेडिट ना मिलने से एक्टर बेहद ही परेशान था. टाइम्स नाउ से ख़ास बातचीत में चेतन भगत ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म छिछोरे जो एक हिट फिल्म थी. इस फिल्म का क्रेडिट ना मिलने के कारण सुशांत काफी अपसेट थे औए इस मामले में वो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते थे. ऐसे में जब चेतन से पूछा गया कि क्या सुशांत ने ये बात उनसे कही थी? जिस पर चेतन ने साफ किया कि ये बात सुशांत ने अभिषेक कपूर से कही थी. जो उसके लिए एक भाई जैसे थे.

इसके साथ ही अपने इस इंटरव्यू में चेतन भगत ने बताया कि सुशांत पोर्टल में पब्लिश होने वाले ब्लाइंड आइटम से भी अपसेट थे. जो उनके खिलाफ कई गलत बातें लिख जाते थे. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप को लेकर सारा अली खान पर भड़कीं कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती को कहा- गिद्ध

चेतन ने अपने इंटरव्यू में कहा कि सुशांत सुसाइड कर ले इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. मुझे लगता है सुशांत के केस में कुछ मिस है. इसलिए मैंने 2 महीने बाद इस बारे में बात कर रहा हूं.