![Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप को लेकर सारा अली खान पर भड़कीं कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती को कहा- गिद्ध Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप को लेकर सारा अली खान पर भड़कीं कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती को कहा- गिद्ध](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/sushant-singh-rajput-sara-ali-khan-kangana-ranaut-380x214.jpg)
Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में बाहरी और भीतर के लोगों को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ. हाल ही में एक न्यूज रिपोर्ट ने सुशांत के दोस्त का हवाला देते हुए बताया कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ एक्टर के काफी अच्छे रिश्ते थे और ये रिलेशनशिप में भी थे. लेकिन बाद में सारा ने सुशांत से ब्रेकअप (Breakup) कर लिया था. अब इस खबर को लेकर कंगना ने ट्विटर पर सारा अली खान को जमकर फटकार लगाई है.
कंगना ने ट्विटर पर लिखा, "सारा और सुशांत के अफेयर की खबरें मीडिया में हर तरफ सुनने को मिली थी. उन्होंने अपने आउटडोर के दौरान एक रूम भी शेयर किया था. ये फेंसी नेपोटिज्म के बच्चे कमजोर बाहरी लोगों को सपनें दिखाकर उन्हें कूड़े में क्यों फेंक देते हैं? इसमें कोई शक नहीं उसके बाद वो एक गिद्ध के प्रेम में पड़ गए."
News of SSR and Sara affair was all over the media, apparently they were even sharing a room during their outdoor, why these fancy Nepotism kids show dreams to vulnerable outsiders and then publicly dump them?No wonder he fell for a vulture post that. https://t.co/A4er01wZ6p
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 20, 2020
गौरतलब है कि न्यूज रिपोर्ट में सुशांत के दोस्त सैमुएल हाओकिप (Samuel Haokip) के हवाले से बताया गया कि फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान सारा और सुशांत एक दूसरे के साथ प्रेम में थे, बिलकुल बच्चों की तरह. इन्हें एक दूसरे के लिए काफी सम्मान था जो आजकल के रिलेशनशिप में बेहद कम देखने को मिलता है.
बात करें सुशांत केस की तो सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच का काम सीबीआई (CBI) को सौंप दिया है. सीबीआई ने इस केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.