Sunny Leone Photos: सनी लियोन ने परिवार संग बीच पर की जमकर मस्ती, अमेरिका से शेयर की ये फोटोज 
सनी लियोन और डेनियल वेबर (Photo Credits: Instagram)

Sunny Leone Photos:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प चीजों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सनी ने आज इंटरनेट पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है जिसमें वो अपने परिवार के साथ बीच पर एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. सनी द्वारा पोस्ट की गई लेटेस्ट फोटोज में वो वेकेशन के मूड में नजर आईं.

सनी ने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, "बीच पर अपने मैन डेनियल वेबर और बच्चों के साथ." सनी यहां ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुईं, सिर पर कैप और काला चश्मा लगाई हुईं नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

At the beach with my man @dirrty99 and our little nuggets!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने स्विमिंग पूल में सहेली संग की जमकर मस्ती, फैंस के साथ शेयर किया ये वीडियो

यहां उनके पति डेनियल के अलावा उनके बेटे अशर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर और बेटी निशा कौर वेबर साथ नजर आईं. सनी की इन फोटोज को काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं और लोग भी इस हैप्पी फॅमिली को देखकर खुश हैं.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद सनी भारत से अमेरिका चली गईं थी जहां वो बीते काफी समय से परिवार संग टाइम स्पेंड कर रही हैं.