Sunita Ahuja on Divorce Rumours with Govinda: गोविंदा से तलाक की खबरों पर सुनीता अहूजा का जवाब - 'तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा' (Watch Video)
Govinda (Photo Credits: Instagram)

Sunita Ahuja on Divorce Rumours with Govinda: अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने बीते कुछ महीनों से सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब सुनीता आहूजा ने एक बार फिर इन अफवाहों को अपने ही अंदाज़ में खारिज कर दिया है. हाल ही में Instant Bollywood से बातचीत के दौरान जब उनसे तलाक की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा'. सुनीता ने आगे कहा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी खबर चल रही है. मैंने पहले भी कहा है, जब तक हमारे मुंह से कुछ ना सुनो, तब तक किसी भी खबर पर रिएक्ट मत करना. जब तक हम कुछ नहीं बोलते, सब अफवाहें हैं.”

इससे पहले ABP न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में भी सुनीता ने तलाक की बातों पर प्रतिक्रिया दी थी और आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया था – “चाहे पॉजिटिव हो या नेगेटिव... मुझे पता है सच्चाई क्या है. मैं तो सोचती हूं लोग कुत्ते हैं, भौंकेंगे ही.”

तलाक की खबर पर सुनीता का रिएक्शन:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

फरवरी 2025 में खबरें आई थीं कि गोविंदा और सुनीता ने 38 साल की शादी के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है. हालांकि, गोविंदा के वकील लालित बिंदल ने पुष्टि की थी कि तलाक की अर्जी दी गई थी, लेकिन दोनों अब साथ हैं और उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक है. वकील ने यह भी बताया कि नए साल के मौके पर दोनों नेपाल गए थे और पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा भी की थी.

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी और लंबे समय तक इसे छुपाकर रखा था. उनके दो बच्चे हैं – टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा. यशवर्धन जल्द ही नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.