COVID-19 Controversy: Sunil Pal के अपशब्द सुनकर भड़के डॉक्टर्स, गृहमंत्री Amit Shah को पत्र लिखकर की गिरफ्तारी की मांग
सुनील पाल (Photo Credits: Instagram)

COVID-19 Controversy: कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने उन्हें शैतान, चोर और बेईमान कहकर उनके प्रति अपना क्रोध प्रकट किया था. एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की सुविधा न होने के चलते सुनील पाल ने डॉक्टरों पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब सुनील के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए डॉक्टरों ने इसका कदा विरोध किया है.

डॉक्टरों ने अब पत्र लिखकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से सुनील के गरफ्तारी की मांग की है. एम्स (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के डॉक्टरों ने ये पत्र गृहमंत्री को लिखा है. अपने इस लैटर में डॉक्टरों ने लिखा कि मरीजों को बचाने की वें पूरी कोशिश कर रहे हैं और संक्रमण का अंदाजा होते हुए भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.

इसके बावजूद सुनील पाल अपने वीडियो में डॉक्टरों की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं तथा उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इसके लिए स्वास्थ बिरादरी की गरिमा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए सुनील पाल के खिलाफ योग्य कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: मुंबई: डॉक्टर ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील, इमोशनल Video शेयर कर जाहिर की अपनी बेबसी

इधर सुनील ने डॉक्टरों द्वारा लिखे गए पत्रों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "गृहमंत्री अमित शाह जी को डॉक्टर्स द्वारा मेरे खिलाफ भेजी गई चिट्ठी. आप राय दीजिये मैं क्या करूं?" एबीपी न्यूज से बातचीत इ सुनील ने कहा, "मैंने एम्स के डॉक्टरों का नाम तो लिया नहीं. वैसे वो गरीबों का इलाज करते नहीं क्योंकि गरीब वहां पहुंच नहीं सकता. कहीं किसी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों को बेसहारा छोड़ दिया जा रहा है तो कहीं मनमाने ढंग से पैसे मांगे जा रहे हैं. ये सरे काम चोर और शैतान ही करता है क्योंकि भगवान तो ऐसा करता नहीं."

सुनील ने आगे बात करते हुए कहा, "मैंने खुलकर कहा था कि 90 प्रतिशत डॉक्टर्स चोर है लेकिन 10 प्रतिशत अज भी अच्छे हैं. तो आप अपने आप को उनक 10 प्रतिशत में रखो. आप अपने आपको 90 प्रतिशत में रख रहे हो मतलब आपको अपने बारे में कुछ लगता है."