देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आतंकवादियों ने दिल दहलानेवाला हमला किया था, तो मुंबई समेत पूरे देश में डर का मौहोल छाया हुआ था. 26/11 के खौफनाक आतंकी हमले को 12 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी वो काला दिन कोई भूल नहीं सकता. उस हमले में देश के जाबांज नौजवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. इस हमले में लोगों की रक्षा करनेवाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) शहीद हो गए थे. उनकी जीवन पर आधारीत फिल्म साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) बनानेवाले हैं. महेश बाबू ने आज फिल्म 'मेजर' (Major) का फर्स्ट लुक ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस के लिए शेयर किया.
महेश बाबू ने फिल्म 'मेजर' की पहली झलक फिल्म में संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभानेवाले अदिवी सेश (Adivi Sesh) के जन्मदिन के मौके पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, " फिल्म 'मेजर' के फर्स्ट लुक को पेश करते हुए बहुत खुश हूं. आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि फिल्म मेजर आपके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक केहोगी. गुड लक." महेश बाबू की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़े: Major: शहीद संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी फिल्म मेजर का फर्स्ट लुक कल होगा रिलीज
Happy to present the first look of #Major!! Wishing you a very happy birthday @AdiviSesh. I'm sure Major will go down as one of your best performances. Good luck and happiness always! 😊 pic.twitter.com/q5BLRj8ewn
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) December 17, 2020
बता दें की शशि किरण टिक्का फिल्म 'मेजर' का निर्देशन करेंगे. इस फिल्म में अदिवी सेश के अलावा सोभिता धूलिपाला और सभ मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म हिंदी और तेलगु दोनों में रिलीज की जाएगी.