हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सूरमा' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था जिसकी वजह से वे इस फिल्म के लिए काफी एक्सइटेड थे. ट्रेलर में दिख रहा था कि संदीप सिंह ने अपनी जिंदगी में बहुत सी मुश्किलों का सामना किया था. दिलजीत दोसांझ को हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के रूप में देखने के लिए दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई थी.अब हम आपके लिए फिल्म के पहले हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म की शुरुआत भले ही थोड़ी स्लो हुई हो पर धीरे धीरे 'सूरमा' रफ़्तार पकड़ लेती है. फिल्म में अभी तक दिखाया गया है कि किस तरह हरप्रीत (तापसी पन्नू) संदीप सिंह के लिए हॉकी खेलने की प्रेरणा बनती है. संदीप और तापसी की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर लाजवाब लगती है. दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह का किरदार काफी उम्दा तरीके से निभाया है. तापसी पन्नू और अंगद बेदी का अभिनय भी इंप्रेस करता है पर फिल्म में सरप्राइज के रूप में उभरते हैं अभिनेता विजय राज. उनके डायलॉग और कॉमिक टाइमिंग आपको हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. शंकर एहसान लॉय द्वारा दिया गया इस फिल्म का म्यूजिक काफी शानदार है.फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है. शाद अली ने अभी तक संदीप सिंह के सफर को सुंदरता से दर्शाया है. फिल्म के पहले हाफ की एंडिंग में संदीप के साथ एक दर्दनाक हादसा हो जाता है. लग रहा है कि 'सूरमा' का दूसरा हाफ और भी शानदार होगा.
उम्मीद है कि फिल्म 'सूरमा' का यह क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम इस फिल्म के फुल रिव्यू को पेश करेंगे.