बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का नेक काम करते नजर आ रहे हैं. इस बात को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनकी वाहवाही की जा रही है और लोग उन्हें मसीहा भी कह रहे हैं. सोनू के इस कार्य की प्रशंसा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) तक कर चुके हैं. हाल ही में सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक प्रवासी बस के पीछे उन्हें कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा से हुई बातचीत में सोनू से इस बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें प्रति बस के पीछे 1.8 लाख से लेकर 2 लाख रूपए तक का खर्च आता है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि ये प्रवासी मजदूर जा कहां रहे हैं. क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होता है ऐसे में बसों को पूरी तरह से नहीं भरा जाता है और इसलिए उन्हें और भी ज्यादा बसें मुहैया करानी पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने अब केरल में फंसी 177 लड़कियों को भुवनेश्वर तक एयरलिफ्ट कर पहुंचाया उनके घर
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले इन मजदूरों की मदद के लिए सोनी सूद ने एक हेल्पलाइन नंबर- 180012137111 भी जारी किया था जहां कॉल करके अपने घर जाने की गुहार लगाई जा सकती है. सोनू के उस कार्य को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) और साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) की भी शाबासी मिल चुकी है.